यूपीएससी एग्जाम देश का सबसे कठिन एग्जाम है इसे पास करने के लिए आपको सबसे पहले Upsc syllabus in hindi को अच्छे से समझना होगा और यह जानना होगा कि आपको किस विषय पर कितना ध्यान देना है यूपीएससी द्वारा आयोजित Upsc syllabus in hindi का संपूर्ण पाठ्यक्रम नीचे अच्छी तरीके से बताया गया है!
मुख्य रूप से Upsc syllabus in hindi के बारे में बात करें तो यूपीएससी में कुल 9 अनिवार्य विषय होते हैं ! राजनीतिक विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध और समाजशास्त्र , सामान्य अध्ययन और निबंध, इतिहास, भूगोल, हिंदी साहित्य एवं दर्शनशास्त्र यह मुख्य विषय जो कि आपको Upsc syllabus in hindi में काफी महत्वपूर्ण रूप से देखने को मिलेगी तो आइए बात करते हैं upsc syllabus in hindi पर
Upsc syllabus in hindi के बारे में जानने से पहले आपको परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी होना जरूरी है यूपीएससी की परीक्षा तीन भागों में होती है जो इस प्रकार है
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
मुख्य परीक्षा (Mains)
साक्षरता (Interview)
1. प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) पेपर I:
Upsc prelims जो कि आपका पहला पेपर होगा जिसमें आपसे नीचे बताए गए सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे !
Upsc syllabus in Hindi के पहले पेपर में आपको कुल question और कितने नम्बर और कोन कोन से विषय के बारे में पढ़ना होगा नीचे विस्तार से बताया हुआ़ है!
Total Questions Total Number
100 200
भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
भूगोल
भारतीय इतिहास
भारतीय राष्ट्रीय चिन्हों का आदान-प्रदान
अर्थव्यवस्था
पर्यावरण और जनसंख्या
2. प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) पेपर II:
Upsc prelims जो कि आपका दूसरा पेपर होगा जिसमें आपसे नीचे बताए गए सिलेबस के आधार पर प्रश्न पूछे जाएंगे !
Upsc syllabus in Hindi के पहले पेपर में आपको कुल question और कितने नम्बर और कोन कोन से विषय के बारे में पढ़ना होगा नीचे विस्तार से बताया हुआ़ है!
Total Questions Total Number
80 200
सामान्य अध्ययन
भारतीय नागरिकता
अँग्रेजी भाषा क्षमता
मनोविज्ञान
प्रीलिम्स पेपर को सफलतापूर्वक पास करने के बाद मुख्य परीक्षा देनी होगी जिसमें मुख्य रूप से 9 पेपर होते हैं लेकिन मेरिट सिर्फ साथ पेपरों के आधार पर ही बनाई जाती है दो पेपर आपको सिर्फ Qualify करने होते हैं और इन दोनों पेपरों में क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 25% अंक होने चाहिए
3. मुख्य परीक्षा:
Upsc syllabus in Hindi में मैं मुख्यतः आपका मेंस का पेपर होता है जिसका परीक्षा पैटर्न आपको अच्छी तरीके से समझना होगा क्योंकि मेंस के पेपर में नो पेपर्स आपके लगते हैं जिनमें से कुछ अनिवार्य एवं कुछ वैकल्पिक पेपर्स होते हैं हार पेपर को हल करने के लिए आपको 3 घंटे का सीमित समय दिया जाता है Upsc syllabus in hindi में मेंस का परीक्षा पैटर्न काफी कठिन होता है जिसको आसानी से समझने के लिए मैं आपको नीचे विस्तार से प्रत्येक सब्जेक्ट के बारे में बता रहा हूं
•निबंध
•हिंदी भाषा
•अनुवाद (हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी)
• सामान्य अध्ययन (पेपर I)
•सामाजिक न्याय और आपदा प्रबंधन (पेपर II)
•भारतीय संविधान और भारतीय राजव्यवस्था (पेपर III)
• भारतीय भाषाएँ (पेपर IV)
•विज्ञान, तकनीक और आविष्कार (पेपर V)
जो विद्यार्थी मुख्य परीक्षा को पास कर लेते हैं फिर उन्हें यूपीएससी के अगले पड़ाव जिसमें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है इंटरव्यू में यूपीएससी बोर्ड के वरिष्ठ चयन करता हूं के सवालों के जवाब आपको देने होते हैं !
4.साक्षात्कार (मुलांकन) और व्यक्तित्व टेस्ट
साक्षरता और व्यक्तिगत टेस्ट इसमें आपका इंटरव्यू लिया जाता है और इंटरव्यू के आधार पर आपकी नैतिकता आपके विचार एवं आपकी मनोवृत्ति, भावनात्मक बुद्धि, सिविल सेवा के प्रति नैतिकता, विभाग में आपकी उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की जाती हैं
Upsc syllabus in hindi समझने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण बिंदु पर फोकस करना होगा जिससे आप यूपीएससी परीक्षा आसानी से पास कर सकते हैं
1. सबसे पहले आपको अच्छे लेखकों की किताबों का चयन करना चाहिए !
2. अच्छे कोचिंग संस्थान का चयन करना चाहिए !
3. Self Study पर फोकस करना चाहिए !
4. UPSC की तैयारी सही से करनी वालों के लिए मुख्य बात रोज नियमित रूप से पढ़ना चाहिए
5. यूपीएससी सिलेबस इन हिंदी की जानकारी पूर्ण तरीके से होनी चाहिए |
Note - प्रीलिम्स परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा के लिए सीमित उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है प्रारंभिक परीक्षा में पास हुए विद्यार्थी ही मेंस की परीक्षा दे सकते हैं और मेंस अर्थात मुख्य परीक्षा में पांच हुए विद्यार्थी ही इंटरव्यू के लिए योग्य होते हैं
चयन प्रक्रिया = यूपीएससी के सभी पेपर पास करने के बाद आप की फाइनल मेरिट तैयार होती है और उसके बाद आपको यूपीएससी में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है
upsc syllabus pdf ion hindi Click Here
Bsc syllbus Click Here



0 Comments