B.Sc exam pattern 2023
Bsc 1st ,2nd ,3rd year paper pattern 2023
B.Sc के पेपर पैटर्न के बारे में बात करें तो आप सभी को पता है कोरोना की वजह से पिछले 2 सालों से आपको 50% पेपर हल करना होता था परंतु अब 2023 में आपकी परीक्षा होगी उसमें आपको पूरा 100% करना पड़ सकता है
क्योंकि विश्वविद्यालय एक बार कोई नोटिफिकेशन निकालता है तो वह 3 साल तक मान्य माना जाता है और आप सभी को पता होगा कि कोरोना 2020 से स्टार्ट हुआ था जिसमें आपकी एग्जाम नहीं हो पाई थी और सभी विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया गया था तथा फाइनल ईयर के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी जिसमें उनको सिर्फ 50% पेपर हल करना था
जोकि पूरा पेपर उनका माना गया था और 2021 के अंदर B.Sc 1St ,2nd ,3rd year के सभी विद्यार्थी को 50% पेपर हल करना था जोकि पेपर का पूरा 100% माना जाता था और इसी प्रकार 2022 में 50 प्रतिशत पेपर आपको हल करने को मिला था तो अब इन सब को देखते हुए 3 साल तक आपको प्रमोट किया गया था या फिर 50 प्रतिशत पेपर हल करने को मिला था
अब आपकी 3 साल भी पूरे हो चुके हैं और कोरोना काल भी बिल्कुल समाप्त हो चुका है और मैंने आपको पहले बताया कि विश्वविद्यालय जब भी कोई नोटिफिकेशन निकालता है या कोई बड़ा बदलाव करता है तो वह 3 साल तक लागू रहता है अब आपका यह 50 प्रतिशत सिलेबस करना था वह 3 साल तक चल गया है
अब आगे जो आपकी एग्जाम होगी उसमें आपको पूरा 100% करना होगा इसलिए अपनी तैयारी को जारी रखें
और 2023 की जो एग्जाम होगी उसमें आपको जो पेपर देखने को मिलेगा
यहां पर मैंने आपको बता दिया है जैसा आपका 2019 के अंदर पेपर आया था उसी तरीके से 2023 का आएगा और पूरा पेपर आप को हल करना होगा अब आप सबको पता होगा कि आपके टोटल 10 क्वेश्चन आते थे उनमें से पांच करने होते थे अब 2023 में आपको पांच ही क्वेश्चन करने हैं वही आपका पूरा पेपर माना जाएगा
अब नीचे देखिए आपको मैं एक सैंपल पेपर बनाकर दे रहा हूं ठीक इसी प्रकार से आपको 2023 की एग्जाम में पेपर देखने को मिलेगा |
Also Common with Subsidiary Paper of B.Sc. (Hons.) Part II
(Three-Year Schemeof10+2+3Pattern)
BOTANY (Third Paper)
(Pteridophytes, Gymnosperms and Palaeobotany)
Time Allowed : Three Hours
Maximum Marks : 34
_____________________________________
किसी भी एक प्रश्न के अन्तर्गत पूछे गये विभिन्न प्रश्नों के उत्तर,
पुस्तिका में अलग-अलग स्थानों पर हल करने के बजाय एक ही स्थान पर हल करें।
B.Sc 1st year botany 3rd paper important questions 2022
👇👇
आपको यहां पर पूरी जानकारी पता चलेगी जो questions आपको यहां पर दिखाए गए हैं वह प्रश्न पिछले 5 से 8 वर्षों के पेपरों से लिए गए हैं
आपको यहां से अच्छे नंबर प्राप्त होने की मैं आशा करता हूं
All questions are compulsory
सभी प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए।
1. Give short answers of the following:
निम्न प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिये:
(a) What is endoscopic embryo?
अन्तर्मुखी भ्रूण किसे कहते हैं?
(b) What is apogamy?
अपयुग्मन किसे कहते हैं ?
(c) Draw a labelled outline diagram of mixed protostele.
मिश्रित ठोसरंभ का एक नामांकित रेखाचित्र बनाइये।
(d) What is leptosporangiate sporangium
लेप्टोस्पोरेन्जिएट बीजाणुधानी किसे कहते हैं ?
Answer the following questions in one word :
निम्न प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में दीजिये
(e) Which species of Selaginella is epiphyte?
सिलैजोनैला की कौनसी प्रजाति अधिपादप है?
(f) In which division of Pteridophyta are antherozoids biflagellate ?
टेरिडोफायटा के किस डिवीज़न में द्विकशाभिक पुमणु पाये जाते हैं ?
(g) Vessels and companion cells occur in which order of Gymnosperms ?
अनावृतबीजी के किस गण में वाहिकाएँ व वाहिनिकाएँ पाई जाती हैं ?
(h) Name the structure of Psilotum by which it reproduces vegetatively.
सायलोटम के उस अंग का नाम दीजिये जिससे यह कायिक जनन करता है।
(i) Dispersal of microspores in Cycas occurs at how many celled stage?
सायकस के लघुबीजाणु कितनी कोशिका अवस्था में प्रकीर्णित होते हैं ?
(j) Pinus gerardiana has how many spurs?
पाइनस जिरार्डियाना में कितने स्पर पाये जाते हैं ?
(k) Which component of xylem is absent in Ephedra ?
इफिड्रा में जायलम का कौनसा घटक अनुपस्थित होता है ?
(1) Outer and inner forms of fossils are preserved in which type of fossil?
जीवाश्म के बाह्य एवं आन्तरिक स्वरूप किस प्रकार के जीवाश्म में संरक्षित रहते
(m) Amber fossil was formed by resin of which plants?
अम्बर जीवाश्म किस पादपों के रेज़िन से बना था ?
(n) With which Era is Devonian period related ?
डिवोनियन काल किस महाकल्प के अन्तर्गत आता है ?
(0) Name the suffix word applied to stem part of a fossil.
जीवाश्म के स्तम्भीय भाग के लिए कौनसा प्रत्यय लगाया जाता है ?
(p) What name was assigned to Williamsonia by Williamson.
विलियमसोनिया को विलियमसन ने क्या नाम दिया था ?
(q) Which pteridophyte is used as gold indicator ?
किस टेरिडोफाइट को स्वर्ण-सूचक माना जाता है ?
(r) Name the drug obtained from Ephedra.
इफिड्रा से प्राप्त होने वाली औषधि का नाम बताइये।
(s) What is the scientific name of 'Giant horsetails'?
'जायन्ट हॉर्सटल्स' का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
(1) Which pteridophyte shows secondary growth?
किस टेरिडोफाइट में द्वितीयक वृद्धि पाई जाती है ?
Vx20%D10
Unit-1(इकाई-1)
Give a detailed account of classification of pteridophytes, given by Smith.
स्मिथ द्वारा टेरिडोफायटा के वर्गीकरण का विस्तृत विवरण दीजिये।
Or (अथवा)
Write notes on:
(a) Steler system in pteridophytes,
(b) Apogamy,
(c) Apospory.
टिप्पणी लिखिये:
(a) टेरिडोफाइट्स में पाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के रंभ
(b) अपयुग्मन
(c) अपबीजाणुता।
Discuss morphological nature of synangia and sporocarp.
संबीजाणुधानी एवं बीजाणुफलिका की आकृतिक प्रकृति की विवेचना कीजिये।
Or(अथवा)
Describe development of female gametophyte of Selaginella. Discuss
its heterospory.
सिलैजीनैला के मादा युग्मकोद्भिद के विकास का वर्णन कीजिये। इसकी विषमबीजाणुता की विवेचना कीजिये।
Compare the structure of cones of Cycas and Pinus. Draw their labelled diagrams also.
सायकस एवं पाइनस के शंकुओं की तुलना कीजिये। इनके नामांकित चित्र भी बनाइये।
Or (अथवा)
Describe structure and development of strobili in Ephedra.
इफिड्रा के शंकुओं की संरचना एवं विकास का वर्णन कीजिये।
Describe the process of fossilization and their techniques of study.
जीवाश्मीभवन एवं इसके अध्ययन की तकनीक का वर्णन कीजिये।
Or(अथवा)
Write notes on :
(i) Geological Time Scale
(ii) Calamites
(ii) Lepidodendron.
टिप्पणी लिखिये:
(i) भू-वैज्ञानिक समय-सारिणी
(ii) कैलामाइटिस
(iii) लैपीडोडैन्ड्रोन।
YouTube channel link 👇👇👇👇👇
thanks love you all


0 Comments